बरामद अपहृता को 164 बयान के लिए न्यायलय भेजा
बसंतपुर. थाना कांड संख्या 59/14 के तहत बरवां खुर्द की अपहृता को गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ केके राय ने बुधवार को सीवान से बरामद कर लिया. बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए सीवान पुलिस द्वारा न्यायालय भेज दिया गया. विदित हो कि अपहृता के पिता द्वारा अपहरण की प्राथमिकी बसंतपुर थाने […]
बसंतपुर. थाना कांड संख्या 59/14 के तहत बरवां खुर्द की अपहृता को गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ केके राय ने बुधवार को सीवान से बरामद कर लिया. बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए सीवान पुलिस द्वारा न्यायालय भेज दिया गया. विदित हो कि अपहृता के पिता द्वारा अपहरण की प्राथमिकी बसंतपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें गांव के ही उमेश सहनी सहित तीन लोगों को नामजद किया गया था.