एसडीओ व जेएलओ पर प्राथमिकी
डीएम की पहल पर कार्य में लगे इंजीनियरिंग के छात्र जिले में बिजली आपूर्ति जारी, हड़ताल का नहीं पड़ा असरसीवान . कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनुबंध पर कार्यरत विद्युतकर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले गये. इससे जिले में विद्युत संकट बढ़ाने का अंदेशा था. परंतु जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार की […]
डीएम की पहल पर कार्य में लगे इंजीनियरिंग के छात्र जिले में बिजली आपूर्ति जारी, हड़ताल का नहीं पड़ा असरसीवान . कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनुबंध पर कार्यरत विद्युतकर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले गये. इससे जिले में विद्युत संकट बढ़ाने का अंदेशा था. परंतु जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार की पहल पर व्यवस्था कर ली गयी और जिले की बिजली गुल होने से बच गयी. डीएम की पहल पर इस काम में इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान के इलेक्ट्रिक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत इंजीनियरिंग छात्रों की सहायता ली जा रही है. बता दें कि इस हड़ताल में सभी 21 एसबीओ के शामिल हो जाने से विद्युत सेवा ठप होने की आशंका थी. इधर इस मामले में कार्यपालक अभियंता द्वारा ग्रामीण एसडीओ विजय कुमार राम और जेएलएम रामप्रवेश महतो पर कार्य में बाधा पैदा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की पहल और छात्रों के सहयोग से संकट टला है, जिसके लिए बधाई के पात्र है. जिले में अब आबाद रूप से विद्युत सप्लाइ जारी है.