13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल हुए मुखिया के संबंधी की मौत

सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिनभेड़िया में चार दिन पूर्व बोलेरो की ठोकर से घायल बाइक सवार पति-पत्नी में से पति की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी. वहीं जामो बाजार थाना रघुनाथपुर निवासी मृतक आजाद राम की पत्नी गीता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. बहुआरा कादिर ग्राम पंचायत […]

सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिनभेड़िया में चार दिन पूर्व बोलेरो की ठोकर से घायल बाइक सवार पति-पत्नी में से पति की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी. वहीं जामो बाजार थाना रघुनाथपुर निवासी मृतक आजाद राम की पत्नी गीता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. बहुआरा कादिर ग्राम पंचायत के मुखिया शशि सौरभ के चाचा थे मृतक. उनकी मौत की खबर मिलने पर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.
मालूम हो कि जामो बाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी व मुखिया शशि सौरभ के चाचा आजाद राम 13 फरवरी को अपनी पत्नी गीता देवी के साथ बाइक से सुरवलिया गांव में आयोजित श्रद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इस बीच तिनभेड़िया गांव के समीप सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया. उधर ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल आजाद व उसकी पत्नी गीता देवी को इलाज के लिए सीवान स्थित प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया.
आजाद की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल का आजाद का गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. उधर गीता देवी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम : आजाद राम (50) का शव उनका छोटा पुत्र मनीष कुमार व परिवार के अन्य सदस्य दोपहर बाद पैतृक गांव रघुनाथपुर लेकर आये तो कोहराम मच गया. शव से लिपट कर मृतक की छोटी बेटी कुमारी रिंकी को रोते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. लोगों का कहना था कि आजाद अपनी बेटी रिंकी की शादी की तैयारी में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें