profilePicture

किसानों के हित में कांग्रेस करेगी धरना-प्रदर्शन

23 फरवरी को बड़हरिया में होगा प्रदर्शन फोटो- 01- एसएम फजले हक (छोटी)तरवारा . केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैया के खिलाफ 23 फरवरी को कांग्रेस द्वारा बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रभारी सह पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि एसएम फजले हक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

23 फरवरी को बड़हरिया में होगा प्रदर्शन फोटो- 01- एसएम फजले हक (छोटी)तरवारा . केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैया के खिलाफ 23 फरवरी को कांग्रेस द्वारा बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रभारी सह पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि एसएम फजले हक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लाकर किसानों को धोखा दिया है. इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर इसे सफल बनायेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने आम लोगों से अच्छे दिन आने का वादा किया था, लेकिन यह सपना ही रह गया. किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की समस्याओं का हल नहीं हो जाता. मौके पर डॉ मामून याहिया, प्रो तारिक सूजा, शमीम अहमद खान, प्रभुनाथ सिंह, अरुण मिश्रा, देवेंद्र पांडेय, महताब अली आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version