कड़ी निगरानी के बीच हुई दुसरे दिन इंटर की परीक्षा

फोटो. 08 -महिला कॉलेज पर जांच करती केंद्राधीक्षक सुनीता सिंह, 09 केंद्रों पर जांच करते डीइओ महाराजगंज संवावददाता के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में दो पॉलियों में परीक्षा हुई. सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी महेशचंद्र पटेल ने केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सभी स्टैटिक मजिस्टे्रट व केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

फोटो. 08 -महिला कॉलेज पर जांच करती केंद्राधीक्षक सुनीता सिंह, 09 केंद्रों पर जांच करते डीइओ महाराजगंज संवावददाता के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में दो पॉलियों में परीक्षा हुई. सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी महेशचंद्र पटेल ने केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सभी स्टैटिक मजिस्टे्रट व केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस परीक्षा केंद्र से कदाचार की सूचना पायी जायेगी उसकी जवाबदेही केंद्राधीक्षक की होगी. परीक्षा नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रथम पॉली में लेंगवेज सब्जेक्ट व दूसरी पॉली में कंप्यूटर से संबंधित परीक्षा हुई. प्रथम पॉली में 5 हजार 314 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें मात्र 5 हजार 184 परीक्षार्थी परीक्षा दे पायें. वहीं 130 परीक्षार्थी पहली पॉली में अनुपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पॉली में कंप्यूटर से संबंधित परीक्षा थी. जिसमेें एक परीक्षार्थी को आरबीजीआर महाविद्यालय पर परीक्षा देनी थी, जो परीक्षा में शामिल हुई.

Next Article

Exit mobile version