20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति शासन लागू करने की भाजपा कर रही साजिश

फोटो- 15 बैठक में शामिल जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तूजा अली कैसर व अन्य सीवान . गुरुवार को नगर के पत्रकार भवन में जदयू की कार्य समिति एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने की. बैठक में तीन प्रस्ताव श्री कैसर ने रखे. उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान राजनैतिक अस्थिरता […]

फोटो- 15 बैठक में शामिल जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तूजा अली कैसर व अन्य सीवान . गुरुवार को नगर के पत्रकार भवन में जदयू की कार्य समिति एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने की. बैठक में तीन प्रस्ताव श्री कैसर ने रखे. उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान राजनैतिक अस्थिरता का जो माहौल पैदा हुआ है, उसके परदे के पीछे भाजपा का हाथ है. बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि हम सभी चट्टानी एकता के साथ पार्टी के साथ हैं . मौके पर जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोरंजन गिरि, धन जी प्रसाद, अब्दुल करीम रिजवी, विशंभर सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, विजय प्रसाद वर्मा, अशोक शर्मा, विजय सिंह कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सुनील बने जीआरपी के थानाध्यक्ष सीवान. छपरा जीआरपी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने सीवान जीआरपी थानाध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर में विधि व्यवस्था को बहाल करते हुए अपराध पर काबू पाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की. सीवान जीआरपी के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार का दूसरी जगह स्थानांतरण हो जाने से यह पद रिक्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें