42.5 लाख में कॉमर्शियल वाहन का हुआ टेंडर
सीवान . नगर पर्षद क्षेत्र के कॉमर्शियल वाहन टैक्स का डाक 42.5 लाख में हुआ. टेंडर की प्रक्रिया में तीन लोगों ने हिस्सा लिया. यह टेंडर मखदुम सराय निवासी अशोक कुमार को मिला. पिछली बार यह डाक 41.5 लाख पर हुआ था. डाक के समय नगर पर्षद सभापति बबलू चौहान, कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल,नामित मजिस्ट्रेट […]
सीवान . नगर पर्षद क्षेत्र के कॉमर्शियल वाहन टैक्स का डाक 42.5 लाख में हुआ. टेंडर की प्रक्रिया में तीन लोगों ने हिस्सा लिया. यह टेंडर मखदुम सराय निवासी अशोक कुमार को मिला. पिछली बार यह डाक 41.5 लाख पर हुआ था. डाक के समय नगर पर्षद सभापति बबलू चौहान, कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल,नामित मजिस्ट्रेट कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे. सवारी वाहन के लिए किसी बोलीदार के न आने से टेंडर नहीं हो सका. इसके लिए अब फिर टेंडर की तिथि तय की जायेगी.