परिजनों को दु:ख के बाद मिला महा दु:ख गुठनी . गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार में बुधवार की सायं दुर्घटना में हुई बच्चे की मृत्यु के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किया गया सड़क जाम सीओ राम बच्चन राम द्वारा 20 हजार रुपये की अनुदान राशि मौके पर परिजन को देने के बाद हट सका. इसके बाद थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर भेज दिया. वहीं घटना में शामिल जीप को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. बताते हैं कि दुर्घटना में मौत के शिकार हुए दया शंकर कोहार के पुत्र हीरालाल के परिजनों को इस घटना से महा दु:ख से गुजरना पड़ रहा है. हीरालाल की दादी के मरणोपरांत बुधवार को ही दशकर्म विधि योजना बना रहे थे कि ये घटना घट गयी. मृत हीरा अपने माता-पिता के दो संतानों में छोटा पुत्र था. ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम गुठनी – मैरवा रोड पर मैरवा की ओर से आ रही जीप ने जतोर बाजार के काली स्थान के पास हीरा को कुचल दिया था, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. मध्य विद्यालय के बच्चे गये परिभ्रमण पर गुठनी . राजकीय मध्य विद्यालय डुमरहर के बच्चे गुरुवार को मुख्य मंत्री परिभ्रमण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बस द्वारा गये. प्रधानाध्यापक नित्यानंद तिवारी ने बताया कि बच्चों को गोरख नाथ मंदिर व मां तरकुलहा भवानी मंदिर का भ्रमण कराया जायेगा.
मुआवजे व गाड़ी की बरामदगी के बाद हटा जाम
परिजनों को दु:ख के बाद मिला महा दु:ख गुठनी . गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार में बुधवार की सायं दुर्घटना में हुई बच्चे की मृत्यु के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किया गया सड़क जाम सीओ राम बच्चन राम द्वारा 20 हजार रुपये की अनुदान राशि मौके पर परिजन को देने के बाद हट सका. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement