रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार
मैरवा : थाना क्षेत्र के बंका मोड़ पर 14 फरवरी को रंगदारी मांगने के विरोध में सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने वाले लोगों को 15 दिनों के भीतर अपराधियों को पकड़ने का वादा करनेवाली पुलिस ने चार दिनों में ही गुरुवार को मुख्य अभियुक्त विनय कुमार सिंह को पकड़ कर जेल भेज दिया़ पकड़ा […]
मैरवा : थाना क्षेत्र के बंका मोड़ पर 14 फरवरी को रंगदारी मांगने के विरोध में सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने वाले लोगों को 15 दिनों के भीतर अपराधियों को पकड़ने का वादा करनेवाली पुलिस ने चार दिनों में ही गुरुवार को मुख्य अभियुक्त विनय कुमार सिंह को पकड़ कर जेल भेज दिया़ पकड़ा गया अभियुक्त छोटका मांझा गांव का है़ इस मामले में अन्य तीन नामजद अभी फरार है़ं
थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि बंका मोड़ पर उक्त अपराधी के साथ अन्य तीन अभियुक्तों मुन्ना, अमित व राम छोटू राय ने आठ फरवरी को हार्डवेयर दुकानदार रवींद्र सिंह से रंगदारी की मांग की थी, जिससे नाराज दुकानदारों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था़ इसी थाना कांड संख्या 30/15 के तहत आरोपित विनय कुमार सिंह को तितरा बाजार में पकड़ा गया है़उस पर कई मामले दर्ज हैं.