इंटर की परीक्षा की प्रथम पाली में पांच नकलची धराये
सीवान : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में कला विषय के अंतर्गत भाषा एवं द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस व मल्टी मीडिया की परीक्षा हुई. यह परीक्षा नगर के 21 एवं महाराजगंज के छह परीक्षा केंद्रों पर चल रही है. कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन लगा […]
सीवान : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में कला विषय के अंतर्गत भाषा एवं द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस व मल्टी मीडिया की परीक्षा हुई. यह परीक्षा नगर के 21 एवं महाराजगंज के छह परीक्षा केंद्रों पर चल रही है. कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन लगा रहा. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रही और प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
परीक्षा की वीडियो ग्राफी करायी जा रही थी.परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में डीएवी कॉलेज से पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. प्रथम पाली में ही ये परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. द्वितीय पाली में किसी भी छात्र के निष्कासित होने की सूचना नहीं है. सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार ने कहा कि परीक्षा हर हाल में शांति पूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में होगी. केंद्राधीक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को अपने सेंटर पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर छात्रों को आर्थिक दंड भी लगाया जा रहा है. उन्होंने परीक्षार्थी एवं अभिभावकों से शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में सहयोग की अपील की.
प्रवेश से पूर्व हुई सघन जांच: परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व गेट पर सघन जांच की जा रही थी. इस काम में महिला एवं पुरुष शिक्षक व पुलिस कर्मी लगे थे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र व कलम पैड के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री ले जाने पर पाबंदी थी. परीक्षार्थी के साथ हीं वीक्षकों को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट भी जांच में लगे थे.
केंद्रों का हुआ औचक निरीक्षण : शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर 68 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर 1-4 की संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती थी. आला प्रशासनिक अधिकारी एवं उड़न दस्ता टीम विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रही. आला अधिकारी या उड़न दस्ता जैसे ही किसी केंद्र पर निरीक्षण को पहुंचता वहां छात्रों सहित परीक्षा ड्यूटी बजा रहे कर्मी भी अलर्ट हो जा रहे थे. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी विकास वर्मन, सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार, डीइओ महेशचंद्र पटेल व अन्य अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली.
जाम से जूझते रहे शहरवासी : परीक्षा के दौरान शहर में महा जाम की स्थिति रही, जिससे शहर वासी जूझते रहे. यह समस्या परीक्षा शुरू होने से लेकर कमोबेश परीक्षा समाप्ति तक बनी रही. प्रथम पाली में जाम की हालात काफी बदतर रही. वहीं द्वितीय पाली में छात्रों की संख्या कुछ कम होने से थोड़ी राहत रही. परंतु पूरे दिन कमोबेश जाम की स्थिति से लोग परेशान रहे. मुख्य सड़क से लेकर गली -मुहल्लों तक लोग जाम से परेशान रहे. यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूटते रहे.
दुकानदारों की है चांदी : इंटर की परीक्षा को लेकर लोगों का जन समूह शहर में पहुंच रहा है. छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में उनके परिजन भी पहुंच रहे हैं, जिसके कारण ठेला खोमचा, चाय, पान आदि दुकानों पर काफी भीड़ रही, जिसके कारण इनकी खूब बिक्री हुई. इस दौरान ठेला-खोमचा वालों की भी चांदी रही और उनकी खूब बिक्री हुई. साथ ही स्टेशनरी दुकानों पर भी कलम आदि की खूब बिक्री हुई.