सीसीटीवी से होगा लूटकांड का खुलासा

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के सुरहिया निवासी अनवारूल हक को थाना चौक के समीप से अगवा कर 20 हजार लूटने के मामले को लेकर एसआइ इम्तेयाज खान जीवी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में लोगों से पूछताछ करने में लगे हैं, जहां श्री हक को बदमाशों ने मारपीट कर बोलेरो से उतार दिया था. विदित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 4:03 PM

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के सुरहिया निवासी अनवारूल हक को थाना चौक के समीप से अगवा कर 20 हजार लूटने के मामले को लेकर एसआइ इम्तेयाज खान जीवी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में लोगों से पूछताछ करने में लगे हैं, जहां श्री हक को बदमाशों ने मारपीट कर बोलेरो से उतार दिया था. विदित हो कि गत सोमवार को अपहर्ताओं ने श्री हक को थाना चौक से अपने बोलेरो में बैठा लिया था व घंटो नजर बंद रखने के बाद दीनदयालपुर में बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग में मारपीट कर छोड़ दिया था. बता दे कि अपहर्ताओं ने उनसे 10 सादे चेक पर हस्ताक्षर करवाये और कुछ बदमाश चेक लेकर केनरा बैंक गये ,लेकिन हस्ताक्षर नहीं मिलने पर बैंक से पैसे नहीं ले सके थे. मामले के एसआइ ने केनरा बैंक से सीसी टीवी का सीडी उपलब्ध कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने वालों में स्थानीय अपराधी भी संलिप्त है.

Next Article

Exit mobile version