23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुद्र महायज्ञ में बहेगी भक्ति की बयार

फोटो-05- यज्ञस्थल23 फरवरी को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा महायज्ञआचार्य नीलम शास्त्री सहित आधा दर्जन धर्माचार्य होंगे शामिल रासलीला व रामलीला का प्रत्येक दिन होगा मंचनसीवान . आंदर प्रखंड के छजवां गांव में श्री हनुमत प्राणप्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ की तैयारी अब अंतिम दौर में है. 23 से कलशयात्रा के साथ शुरू हो रहे महायज्ञ में […]

फोटो-05- यज्ञस्थल23 फरवरी को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा महायज्ञआचार्य नीलम शास्त्री सहित आधा दर्जन धर्माचार्य होंगे शामिल रासलीला व रामलीला का प्रत्येक दिन होगा मंचनसीवान . आंदर प्रखंड के छजवां गांव में श्री हनुमत प्राणप्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ की तैयारी अब अंतिम दौर में है. 23 से कलशयात्रा के साथ शुरू हो रहे महायज्ञ में विभिन्न राज्यों से धर्माचार्य शामिल होंगे, जिससे आठ दिनों तक यहां भक्ति की बयार बहती रहेगी. महायज्ञ के आचार्य चंद्रिका पांडे व संरक्षक श्रीश्री 1008 रामनारायण दास महाराज की देख-रेख में यज्ञ की तैयारी चल रही है. 23 फरवरी की सुबह कलशयात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही यज्ञ की विधिवत शुरुआत होगी. 24 फरवरी को पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश का अनुष्ठान होगा. 26 फरवरी को अपराह्न तीन बजे के बाद अरण्य मंथन से अग्निदेव की स्थापना की जायेगी. 27 फरवरी को जल शयन व 28 फरवरी को अलधिवास अनुष्ठान होगा. एक मार्च को शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके पश्चात भगवान हनुमान जी की मूर्ति की दो मार्च को स्थापना की जायेगी. तीन मार्च को हवन, महा भंडारा व जागरण के आयोजन के साथ यज्ञ का समापन होगा. आयोजनकर्ता समिति के सदस्य जीतेश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से यज्ञ की तैयारी पिछले छह माह से चल रही है. यज्ञ में धर्माचार्य नीलम शास्त्री, पूनम दास, रश्मि शास्त्री व मंदाकिनी प्रवचनकर्ता होंगे. इस दौरान रामलीला व रासलीला का भी आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें