शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई तीसरे दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा

फोटो. 05 गोरख सिंह कॉलेज पर जांच करते केंद्राधीक्षक, उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल में जांच करते कंेद्राधीक्षक व अन्य.महाराजगंज. अनुमंडलीय शहर में छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण गुजरा. परीक्षा केंद्र पर अपने ही वीक्षकों पर केंद्राधीक्षकों की कड़ी नजर थी. नकलचियों की परीक्षा केंद्र पर प्रथम पॉली के फिजिक्स व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:03 PM

फोटो. 05 गोरख सिंह कॉलेज पर जांच करते केंद्राधीक्षक, उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल में जांच करते कंेद्राधीक्षक व अन्य.महाराजगंज. अनुमंडलीय शहर में छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण गुजरा. परीक्षा केंद्र पर अपने ही वीक्षकों पर केंद्राधीक्षकों की कड़ी नजर थी. नकलचियों की परीक्षा केंद्र पर प्रथम पॉली के फिजिक्स व दूसरी पॉली के इतिहास विषय में एक नहीं चली. वहीं नकलची परिक्षार्थियों के अभिभावक भी बेचैन दिखेे. सभी केंद्रों पर भ्रमणशील अधिकारी भ्रमण करते रहे. परीक्षा की प्रथम पॉली नियम समय 09:45 में शुरू हुई. वहीं दूसरी पॉली शहर में जाम की समस्या को लेकर 15 मिनट विलंब से शुरू की गयी. इसके कारण 15 मिनट अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version