80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को मिलेंगे पांच सौ रुपये प्रति माह

महाराजगंज. प्रखंड के परिसर में 20 फरवरी से वृद्धावस्था पेंशन का वितरण का शुभारंभ किया गया. महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी 16 पंचायतों, दो नन पंचायतों व नगर पंचायत के 14 वार्डों में तिथिवार पेंशन का वितरण किया जायेगा. वितरण के पहले दिन शुक्रवार को सारंगपुर, हजपुरवा, माधोपुर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:03 PM

महाराजगंज. प्रखंड के परिसर में 20 फरवरी से वृद्धावस्था पेंशन का वितरण का शुभारंभ किया गया. महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी 16 पंचायतों, दो नन पंचायतों व नगर पंचायत के 14 वार्डों में तिथिवार पेंशन का वितरण किया जायेगा. वितरण के पहले दिन शुक्रवार को सारंगपुर, हजपुरवा, माधोपुर व बलउ पंचायतों में शिविर के माध्यम से राशि का वितरण किया गया. 24 फरवरी शिवदह, पटेढ़ा, पोखरा, बलियां, 25 को तक्कीपुर, 27 को टेघड़ा, कसदेवरा, तेवथा, दो मार्च को रिसौरा, सिकटियां, जिगरावां, तीन मार्च को देवरिया पंचायत में पेंशन का वितरण किया जायेगा. वहीं नगर पंचायत के वार्ड एक से पांच तक 23 फरवरी, वार्ड छह से 10 तक 26 फरवरी, वार्ड 11 से 14 तक दो मार्च. वहीं नन पंचायत के धनछुआं व जगदीशपुर में भी दो मार्च को प्रखंड परिसर में पेंशन का वितरण किया जायेगा. वहीं बीडीओ ने कहा कि 80 वर्ष से नीचे वाले लाभुक नि:शक्ता, विकलांग, वृद्ध को 400 रुपये प्रति माह, 80 वर्ष से ऊपर वाले लाभुक को पांच सौ रुपये प्रति माह पेंशन का वितरण किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि यह राशि विगत वर्ष 2014 के अक्तूबर से फरवरी, 2015 तक की दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version