विद्यालय से चार क्विंटल चावल की चोरी
असांव . थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कांधपाकड़ में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़ कर चार क्विंटल चावल की चोरी कर ली . इस बात की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम प्रसाद ने एक आवेदन थाने में दिया़ इसके पूर्व जब प्रधानाध्यापक ने विद्यालय पहुंच कर स्थिति से ग्रामीणों […]
असांव . थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कांधपाकड़ में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़ कर चार क्विंटल चावल की चोरी कर ली . इस बात की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम प्रसाद ने एक आवेदन थाने में दिया़ इसके पूर्व जब प्रधानाध्यापक ने विद्यालय पहुंच कर स्थिति से ग्रामीणों को भी अवगत कराया.इस पर ग्रामीण ने कहा कि ताला टूटा नहीं, बल्कि खोला गया था़ इसको लेकर ग्रामीण प्रधानाध्यापक पर ही आरोप लगाने लगे व हंगामा करने लगे़ इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ बीडीओ पन्नालाल ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.पेंशन राशि का हुआ वितरणअसांव . बीडीओ पन्नालाल की देखरेख में प्रखंड के जमालपुर, भवराजपुर, असांव, सहसरांव, पतार, अर्कपुर पंचायत में पेंशन का वितरण किया गया़ बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक विधवा, विकलांग व वृद्धा वस्था पेंशन के लाभुकों को पांच माह की पेंशन राशि का वितरण किया गया.