छात्र के अपहरण मामले में छह पर प्राथमिकी

रघुनाथपुर : स्नातक तृतीय वर्ष की छात्र का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है़ इस मामले में छात्र की मां ने स्थानीय थाने में छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि विगत 30 जनवरी को छात्र स्नातक तृतीय वर्ष का फॉर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:09 AM
रघुनाथपुर : स्नातक तृतीय वर्ष की छात्र का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है़ इस मामले में छात्र की मां ने स्थानीय थाने में छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि विगत 30 जनवरी को छात्र स्नातक तृतीय वर्ष का फॉर्म भरने छपरा गयी थी.
उसी दौरान छात्र का अपहरण कर लिया गया था़ थाना क्षेत्र के पंजवार निवासी युवक संजीत कुमार उर्फ भगेलु पिता रामलाल राम, माता गीता देवी, भाई विकास कुमार राम उर्फ टगेलु, बहनोई हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस निवासी मलखान राम व इनकी पत्नी सुशीला देवी को अपहृता की मां ने नामजद किया है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया मामले में अनुसंधान जारी है़

Next Article

Exit mobile version