बिजली के लिए आज भी तरस रहे लोग
राज्य में बिजली आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है. इसके बाद भी कई गांव अब भी बिजली के लिए तरस रहे हैं. गांव के लोगों को बिजली के लिए सिर्फ आश्वासन ही सुनने को मिला. बड़हरिया प्रखंड की दक्षिण कैलगढ़ पंचायत का रोहड़ा गांव आज भी बिजली के इंतजार में तरस रहा है. गांव के […]
राज्य में बिजली आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है. इसके बाद भी कई गांव अब भी बिजली के लिए तरस रहे हैं. गांव के लोगों को बिजली के लिए सिर्फ आश्वासन ही सुनने को मिला. बड़हरिया प्रखंड की दक्षिण कैलगढ़ पंचायत का रोहड़ा गांव आज भी बिजली के इंतजार में तरस रहा है. गांव के करीब 45 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई.
सीवान : ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए जन प्रतिनिधियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के परिक्रमा कर थक गये. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी.
जिससे ग्रामीण दु:खी हैं और उनमें शासन व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे. साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं मतदान का भी बहिष्कार किया जायेगा. लगभग दो हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव के लोग आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं.
क्या कहते हैं लोग
सरकार एक तरफ जहां विकास का दावा कर रही है. वहीं हमारा गांव अब तक बिजली से महरूम है. सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं.
शक्ति सिन्हा, ग्रामीण
जनप्रतिनिधियों ने हमे ठगने का काम किया है. वोट के समय तो वे बिजली देने की बात करते हैं. परंतु चुनाव के बाद वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं.
सुनील सिंह, ग्रामीण
गांव के 45 लोगों द्वारा 2006 में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी. अब हमलोग आंदोलन को विवश होंगे.
मो. शमीम अख्तर , ग्रामीण
गांव में बिजली नहीं लगने पर अब हमलोग जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे और किसी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. मुख्य मंत्री के सेवा यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने मिल कर अपनी मांग रखी थी. परंतु यहां भी सिर्फ आश्वासन ही मिला.
गजेंद्र अस्थाना , ग्रामीण
क्या कहते हैं अधिकारी
यह मामला मेरे संज्ञान में आपके माध्यम से आया है, इस मामले में वस्तु स्थिति की जानकारी के लिए संबंधित जेइ को तलब किया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
दिलीप कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता