महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा
बसंतपुर. भगवानपुर प्रखंड के कौडि़यां गढ़ फतेहपुर राय के टोला में शनिवार से शुरू विष्णु महायज्ञ की कलशयात्रा निकाली गयी. आचार्य अमित पांडेय उर्फ पायलिया बाबा के नेतृत्व में 501 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं कलशयात्रा में शामिल हुईं. कलशयात्रा मंडप से निकल मलमलिया, बसंतपुर होते हुए कोड़र स्थित धमई नदी पहुंची और मंत्रोच्चारण के साथ […]
बसंतपुर. भगवानपुर प्रखंड के कौडि़यां गढ़ फतेहपुर राय के टोला में शनिवार से शुरू विष्णु महायज्ञ की कलशयात्रा निकाली गयी. आचार्य अमित पांडेय उर्फ पायलिया बाबा के नेतृत्व में 501 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं कलशयात्रा में शामिल हुईं. कलशयात्रा मंडप से निकल मलमलिया, बसंतपुर होते हुए कोड़र स्थित धमई नदी पहुंची और मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जला भरा. कलशयात्रा में बैंड-बाजे, हाथी, घोड़े भी शामिल थे. इसके बाद कलशयात्रा पुन: यज्ञ मंडप पहुंची. महायज्ञ को सफल बनाने हेतु पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, पारस सिंह, रंजन सिंह, अमलेश सिंह, उदय शंकर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, पुष्कर सिंह, हीरा मांझी आदि लगे हैं. महायज्ञ में बनारस के आचार्य, दरभंगा की रामलीला मंडली व बरसाने (मथुरा) की रास लीला मंडली की प्रस्तुति होगी.