स्वाइल फ्लू के संदेहास्पद मरीज का रिपोर्ट निगेटिव
सीवान . जयपुर से सीवान घर आये स्वाइन फ्लू के एक संदेहास्पद मरीज की पीएमसीएच में हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी. गुरुवार को जयपुर से सदर प्रखंड के बरहन गोपाल मरदापुर गांव का नवनीत कुमार घर आया. उसने अपने घर वालों को बताया कि उसे स्वाइन फ्लू हो गया है. घर वाले उसे लेकर […]
सीवान . जयपुर से सीवान घर आये स्वाइन फ्लू के एक संदेहास्पद मरीज की पीएमसीएच में हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी. गुरुवार को जयपुर से सदर प्रखंड के बरहन गोपाल मरदापुर गांव का नवनीत कुमार घर आया. उसने अपने घर वालों को बताया कि उसे स्वाइन फ्लू हो गया है. घर वाले उसे लेकर सीधे पीएमसीएच पहुंचे. शुक्रवार को पीएमसीएच ने सीवान सीएस को संदेहास्पद स्वाइन फ्लू के मरीज की सूचना दी, तो हड़कप मच गया. लेकिन शनिवार को पुन: पीएमसीएच द्वारा सूचित किया गया कि रिपोर्ट निगेटिव हंै. आइडीएसपी के अख्तर ने बताया कि शनिवार को निगेटिव होने का रिपोर्ट पीएमसीएच से आयी है.