संत निरंकारियों ने जामो में चलाया सफाई अभियान
सदस्यों ने किया पौधारोपणफोटो : 08-सफाई करते सदस्य गोरेयाकोठी . रविवार को प्रखंड क्षेत्र के जामो बाजार में संत निरंकारी मिशन द्वारा जामो ब्रांच के मुखी संजय कुमार सुमन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान सदस्यों ने पौधारोपण भी किया. सफाई अभियान की शुरुआत थाना रोड, अस्पताल मोड़, अफराद रोड, नबीगंज रोड आदि जगहों […]
सदस्यों ने किया पौधारोपणफोटो : 08-सफाई करते सदस्य गोरेयाकोठी . रविवार को प्रखंड क्षेत्र के जामो बाजार में संत निरंकारी मिशन द्वारा जामो ब्रांच के मुखी संजय कुमार सुमन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान सदस्यों ने पौधारोपण भी किया. सफाई अभियान की शुरुआत थाना रोड, अस्पताल मोड़, अफराद रोड, नबीगंज रोड आदि जगहों पर चलाया गया. सभी महात्माओं ने इस दौरान बाजार में रैली निकाली और स्वच्छता का संदेश दिया. जामो बाजार के सरस्वती शिशु मंदिर के संरक्षक जीवित शर्मा ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही संत निरंकारी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सर्व श्रेष्ठ सेवा है. मौके पर वीरेंद्र पडि़त, रामरतन, विकास कुमार, सुदर्शन, हरेराम, गजेंद्र गिरि, कालिका, गुड्डू, दिनेश उपस्थित थे.