मातृ भाषा दिवस पर हुई संगीत व चित्रकला प्रतियोगिता

फोटो:-14-प्रतियोगिता में सफल छात्राओं के साथ प्राचार्य व शिक्षकसफल छात्रों को प्राचार्य ने किया पुरस्कृतसीवान . जवाहर नवोदय विद्यालय में मातृ भाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्राचार्य उपेंद्र मोची ने कहा कि हमारी मातृभाषा देश की शान व समृद्धि को सुदृढ़ करती है. मातृ भाषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:03 PM

फोटो:-14-प्रतियोगिता में सफल छात्राओं के साथ प्राचार्य व शिक्षकसफल छात्रों को प्राचार्य ने किया पुरस्कृतसीवान . जवाहर नवोदय विद्यालय में मातृ भाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्राचार्य उपेंद्र मोची ने कहा कि हमारी मातृभाषा देश की शान व समृद्धि को सुदृढ़ करती है. मातृ भाषा का हमें सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी प्रगति के लिए हमें सतत प्रयास करना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय में संगीत व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विविधता में एकता विषय पर छात्रों ने तरह-तरह की पेंटिंग बनायी. कनीय वर्ग में काजल कुमार प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, गुडि़या कुमार तृतीय तथा सुप्रिया कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला. वहीं सीनियर वर्ग में राजन कुमारी प्रथम, इशरत परवीन द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय व कुमार प्रिया को सांत्वना पुरस्कार मिला. मौके पर पीके श्रीवास्तव,अशोक कुमार,पीआर राजू, पीके साह व राजीव रंजन सहित विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version