राम कथा सुनने से मिलती है शांति

फोटो.महाराजगंज – 01- मघरी में आयोजित यज्ञ में मंडप प्रवेश से पूर्व पूजा पर बैठे यजमान. बसंतपुुर/ महाराजगंज. राम कथा सुनने से शांति मिलती है. साथ ही परिवार, समाज व देश का कल्याण होता है. ये बातें सोमवार की संध्या आयोजित संगीतय रामकथा में मानस कोकिला चंद्रकला ने कहीं. अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

फोटो.महाराजगंज – 01- मघरी में आयोजित यज्ञ में मंडप प्रवेश से पूर्व पूजा पर बैठे यजमान. बसंतपुुर/ महाराजगंज. राम कथा सुनने से शांति मिलती है. साथ ही परिवार, समाज व देश का कल्याण होता है. ये बातें सोमवार की संध्या आयोजित संगीतय रामकथा में मानस कोकिला चंद्रकला ने कहीं. अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड के मघरी गांव में शुरू नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन बाल व्यास चंद्रकला ने लोगों का रामचरित मानस की बातों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. इससे पूर्व सुबह में आचार्य पंडित रामोज वत्स ने यजमानों को सामूहिक स्नान करा कर शुद्धीकरण कराया तत्पश्चात यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया. कार्यक्रम में सुबह से ही आसपास के गांवों की महिलाएं व युवतियां उपस्थित थीं. श्रीश्री 108 अंकु र दास जी (महात्यागी) ने बताया कि भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गयी है. यज्ञ में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. वृंदावन से आये मंतोष दुबे के नेतृत्व में रासलीला की भव्य प्रस्तुति की गयी,जिसमें पहले दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी प्रस्तुत की गयी. रविवार के पूरी रात्रि भक्ति के सागर में श्रोता गोता लगाते रहे. यज्ञ स्थल पर लगा मेलायज्ञ प्रांगण में लोगों के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सर्कस, झूला, मौत का कुआं, आदि लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version