ट्रक चालक व पुलिसकर्मी भिड़े

सीवान : नगर के जेपी चौक पर सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां तैनात पुलिसकर्मी व एक ट्रक चालक आपस में भिड़ गये. यह वाकया करीब 7.30 बजे का बताया जाता है. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:34 AM
सीवान : नगर के जेपी चौक पर सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां तैनात पुलिसकर्मी व एक ट्रक चालक आपस में भिड़ गये. यह वाकया करीब 7.30 बजे का बताया जाता है. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह तरवारा मोड़ की तरफ से आ रहा ट्रक बीआर 04 जी 9486 जेपी चौक से महादेवा रोड की तरफ जाने के लिए मुड़ा. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे नो इंट्री का हवाला देते हुए गाड़ी रोकने को कहा.
इस पर ट्रक चालक ने का कहा कि आठ बजे के बाद से नो इंट्री लागू होती है. इस पर जोर जबरदस्ती करते हुए पुलिसकर्मी गाड़ी पर चढ़ कर धक्का-मुक्की करने लगा. इससे ट्रकचालक आक्रोशित होकर गाड़ी से उतरा और सिपाही से भिड़ गया.
चालक पुलिसकर्मी पर पैसा मांगने का आरोप लगा रहा था. बहरहाल, इस घटना से कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया और ट्रक चालक वहां से अपनी गाड़ी लेकर रवाना हुआ. यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी रही और लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर धड़ल्ले से उगाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि शहर में जहां आये दिन जाम की समस्या लगी रहती है. इसका एक कारण नो इंट्री के समय बड़े वाहनों का प्रवेश भी है.
ऐसे में लोगों का आरोप है कि व्यवस्था सुधारने की जगह ट्रैफिक पुलिस का ध्यान उगाही में ही अधिक रहता है. इस संबंध में ट्रैफिक इंचार्ज फे राज आलम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version