भूमि अधिग्रहण बिल को ले निकाला विरोध मार्च
फोटो. 04 महाराजगंज में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ नारबाजी करते लोग.महाराजगंज. शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गैर भाजपाइयों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च शहीद फूलेना स्मारक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. भाकपा के मुंशी सिंह ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा उद्योग […]
फोटो. 04 महाराजगंज में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ नारबाजी करते लोग.महाराजगंज. शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गैर भाजपाइयों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च शहीद फूलेना स्मारक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. भाकपा के मुंशी सिंह ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा उद्योग खेती है. इस पर देश की 80 फीसदी आबादी निर्भर करती है. केंद्र की भाजपा सरकार उसी को संकट में डालने का प्रयास कर रही है. वहीं आप नेता रामायण सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल नहीं लाना चाहिए था. भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल लाने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ जायेगा. वहीं अजय मांझी ने कहा कि इस कानून से किसानों को नुकसान और उद्योग पतियों को काफी फायदा होगा. बिल के विरोध में निकले मार्च में जगदीश सिंह, रामराज प्रसाद, राम भरोसा राम, बच्चन सिंह, गार्ड बाबू, धर्मनाथ मांझी, राजेंद्र साह, रामपृत साह आदि शामिल थे.