profilePicture

ऐतिहासिक होगा राजनैतिक सम्मेलन

तरवारा . एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू के राज्य स्तरीय राजनैतिक सम्मेलन में सीवान जिले की धमाकेदार उपस्थिति होगी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. ये बातें जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित काशीकुंज परिसर में एक बैठक में कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 5:03 PM

तरवारा . एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू के राज्य स्तरीय राजनैतिक सम्मेलन में सीवान जिले की धमाकेदार उपस्थिति होगी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. ये बातें जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित काशीकुंज परिसर में एक बैठक में कही. उन्होंने कहा कि जिले से सभी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों गाडि़यों के काफिले के साथ मैं जाऊंगा. जदयू के वरीय नेता अब्दुल करीम रिजवी ने कहा कि यह पहला मौका है कि पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं के सम्मान में उन्हें बैठने के लिए कुरसियों की व्यवस्था की गयी है. इसमें जिले के प्रत्येक बूथ से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर जदयू प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, मुखिया सोना खान, जहांगीर खान, गुलाम हैदर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version