अंडर 19 में बेहतर प्रदर्शन पर संघ ने अंशुमिता को किया सम्मानित

फोटो- 01- मेडल व प्रशस्तिपत्र के साथ अंशुमिता व उसके माता-पिता. नगर के एकता इंडोर स्टेडियम में हुआ सम्मान समारोह सीवान. नगर के एकता इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष जेड अहमद व सचिव सह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सैयद माज अरफी ने गत माह हाजीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 4:02 PM

फोटो- 01- मेडल व प्रशस्तिपत्र के साथ अंशुमिता व उसके माता-पिता. नगर के एकता इंडोर स्टेडियम में हुआ सम्मान समारोह सीवान. नगर के एकता इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष जेड अहमद व सचिव सह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सैयद माज अरफी ने गत माह हाजीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर 19 में राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वाली सीवान की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अंशुमिता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया. इस दौरान अंशुमिता ने बताया कि हाजीपुर में सीवान व मधुबनी के बीच मैच खेला गया था, जिसमें मधुबनी की ऋशन कुमारी को 21-13, 24-22 व 21-07 से पराजित किया था. जिसके कारण राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए चुना गया. उसको संघ द्वारा सीवान में सम्मानित होने पर उसकीमां मधु श्रीवास्तव व पिता संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दी है. अंशुमिता ने बताया कि हाजीपुर में बिहार राज्य बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी व सचिव केएन जायसवाल ने सम्मानित किया था.

Next Article

Exit mobile version