बजट से कम होगी महंगाई : सांसद
फोटो- 02 प्रेस वार्ता करते सांसद ओमप्रकाश यादव व अन्य सीवान. वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश आम बजट जहां एक तरफ महंगाई को नियंत्रित करेगा वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों के लिए रोजगार के नये नये अवसर सृजित करेगा. प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता धारकों को प्रतिमाह 1 रुपये जामा करने पर दो लाख […]
फोटो- 02 प्रेस वार्ता करते सांसद ओमप्रकाश यादव व अन्य सीवान. वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश आम बजट जहां एक तरफ महंगाई को नियंत्रित करेगा वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों के लिए रोजगार के नये नये अवसर सृजित करेगा. प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता धारकों को प्रतिमाह 1 रुपये जामा करने पर दो लाख रुपये चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा विशेष प्रशंसनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व में प्रतिष्ठा बढ़ी है. वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस बार राजनीतिक घोषणाओं को दरकिनार करते हुए रेल मंत्रालय की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सराहनीय बजट पेश किया. ये बातें सांसद ओमप्रकाश यादव ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रोज, जिला मंत्री राहुल तिवारी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, निजी सचिव पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.