महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के फलपुरा गांव में तीन दिन के नवजात शिशु की ड्रॉप पिलाने के तीन घंटे बाद मौत हो गयी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सूत्रों का कहना है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव में आमा लाल की पत्नी लीलावती देवी ने अपने बच्चे को ड्रॉप पिलवाया था. इसके बाद बच्चे की स्थिति कुछ देर बाद बिगड़ने लगी. परिजन उसे सीवान के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर जीबी नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत किया. इस संबंध में महाराजगंज पीएचसी अस्पताल के प्रभारी एसएस कुमार ने बताया कि ड्रॉप पिलाने से बच्चे की मौत की अफवाह लोगों द्वारा फैलायी जा रही है, लेकिन इस तरह की बात नहीं है. बच्चा किसी अन्य रोग से ग्रसित होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसी ड्रॉप से अन्य बच्चे को दवा दी गयी है. कोई बीमारी होने की सूचना नहीं है. वहीं महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत होने की सूचना मिली है. इसकी जांच प्रखंड के बीडीओ व पीएचसी के अधिकारियों द्वारा चल रही है.
तीन दिन के बच्चे की मौत
महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के फलपुरा गांव में तीन दिन के नवजात शिशु की ड्रॉप पिलाने के तीन घंटे बाद मौत हो गयी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सूत्रों का कहना है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव में आमा लाल की पत्नी लीलावती देवी ने अपने बच्चे को ड्रॉप पिलवाया था. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement