34 पदाधिकारियों को एसपी ने किया सम्मानित
जिले में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को एसपी अमितेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया. एसपी ने बताया कि मासिक गोष्ठी के दौरान जिले भर में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 34 पुलिस पदाधिकारी को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
सीवान. जिले में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को एसपी अमितेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया. एसपी ने बताया कि मासिक गोष्ठी के दौरान जिले भर में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 34 पुलिस पदाधिकारी को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके पहले भी अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया था. सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक राजेश रंजन, पुअनि पंकज कुमार पांडेय, पुअनि चांदनी कुमारी, पुअनि राकेश कुमार, पुअनि हारून रशिद खॉ, पुअनि प्रिया पंडित, पुअनि जयप्रकाश सिंह, पुअनि धमेंद्र कुमार, पुअनि उपेंद्र कुमार, पुअनि रोहित कुमार, पुअनि अमरेंद्र कुमार,पुअनि जितेंद्र कुमार, परि पुअनि गौतम कुमार, परि पुअनि विवेक ठाकुर, परि पुअनि जितेंद्र कुमार, सअनि राकेश कुमार सिंह, सअनि योगेंद्र पासवान, सअनि मो कमरूद्दीन, सअनि अजीत कुमार, सअनि राजेश कुमार चौहान, पुअनि सह थानाध्यक्ष अखिलेश पासवन, पुनि सह थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, सअनि विनय कुमार, परि पुअनि विकास कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार, पुअनि अभिनंदन यादव, सअनि जितेंद्र कुमार पासवान, पुनि प्रभारी अपराध शाखा अरिवंद कुमार, पुअनि कन्हैया सिंह, पुअनि स्वेता कुमारी, पुअनि बालेश्वर सिंह, पुअनि चन्द्रलोक कुमार, पुअनि दिनेश मंडल, पुअनि विशाल कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है