शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान
फोटो- 32 नौतन में वोट देने के लिए लाइन में लगी महिलाएं रघुनाथपुर / नौतन . रविवार को रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र की निख्ती कला व नौतन प्रखंड की अंगौता पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव के लिए वोट शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने डाला. नौतन प्रखंड के हुए उपचुनाव के लिए 11 बूथों पर वोट […]
फोटो- 32 नौतन में वोट देने के लिए लाइन में लगी महिलाएं रघुनाथपुर / नौतन . रविवार को रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र की निख्ती कला व नौतन प्रखंड की अंगौता पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव के लिए वोट शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने डाला. नौतन प्रखंड के हुए उपचुनाव के लिए 11 बूथों पर वोट डाले गये. इसके लिए 11 बूथ बनाये गये थे. चार प्रत्याशी मैदान में थे. बूथों पर तीन मजिस्ट्रेट व 44 मतदान कर्मी तैनात किये गये थे. सुबह से ही हर बूथों पर प्रशासन की गाडि़यां दौड़ती रही. वहीं निख्ती कला पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव हुआ, जहां 15 बूथ बनाये गये थे. मतदान कराने के लिए 60 मतदान कर्मी लगाये गये थे. लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से वोट डाला. अंगौता में 58 प्रतिशत वोट पड़े.