देव पीठ में विराजमान हुए लखन लाल
फोटो- 07 देव पीठ मंदिर सीवान. नगर के श्री रामकृष्ण नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर देवपीठ में सोमवार को श्रीराम दरबार में श्री लखन लाल की स्थापित प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुई. इस मंदिर में पवनसुत हनुमान, श्रीराम व माता सीता की प्रतिमाएं पहले से ही स्थापित है, परंतु यहां लखन लाल […]
फोटो- 07 देव पीठ मंदिर सीवान. नगर के श्री रामकृष्ण नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर देवपीठ में सोमवार को श्रीराम दरबार में श्री लखन लाल की स्थापित प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुई. इस मंदिर में पवनसुत हनुमान, श्रीराम व माता सीता की प्रतिमाएं पहले से ही स्थापित है, परंतु यहां लखन लाल की प्रतिमा स्थापित नहीं थी. देव पीठ मंदिर प्रमंडल का इकलौता मंदिर है, जहां मां सरस्वती विराजमान है. मंदिर का पहला स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ भक्ति वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. स्थापना दिवस को लेकर अखंड अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है. पूजा करने आ रहे श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण किया जा रहा है.