13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कोर्ट में पेश होंगे मो शहाबुद्दीन

सीवान. मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पेशी मंगलवार को सीजेएम न्यायालय में कड़ी चौकसी के बीच होगी. जहां वे दाखिल परिवाद में अपनी गवाही देंगे. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि मंगलवार को पूर्व सांसद की पेशी सीजेएम न्यायालय में गवाही को लेकर होगी, जहां उनको उपस्थित होना है. इसको […]

सीवान. मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पेशी मंगलवार को सीजेएम न्यायालय में कड़ी चौकसी के बीच होगी. जहां वे दाखिल परिवाद में अपनी गवाही देंगे. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि मंगलवार को पूर्व सांसद की पेशी सीजेएम न्यायालय में गवाही को लेकर होगी, जहां उनको उपस्थित होना है. इसको लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं. जेल से लेकर सीजेएम कोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. इस काम में दो दर्जन से अधिक पुलिस बल लगाये गये है. साथ ही एएसपी अशोक कुमार सिंह व सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार इसकी निगरानी रखेंगे. मारपीट का मामला दर्जसीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी विपिन कुमार की पत्नी संगीता देवी ने गांव के ही विजय सोनी सहित 10 लोगों पर महिला थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि मेरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का प्रयास कर रहे थे. मना करने पर लाठी-डंडे से घायल कर दिया और साथ ही 10 हजार रुपये नकद छीन लिये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जिलाध्यक्ष बनने पर दी बधाई सीवान. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी के द्वारा सीवान के डॉ बिंदुशेखर पांडे को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. कांग्रेस के वरीय नेता एसएम फजले हक ने कहा कि श्री पांडे को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से कांग्रेस जिले में और मजबूती के साथ उभरेगी और युवाओं में उमंग बढे़गी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें