profilePicture

अगलगी में तीन झोंपडि़यां जलीं

जीरादेई . प्रखंड के सिसहानी गांव में आग की चपेट में आ जाने से तीन झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये.इस घटना में उनमें रखे सभी सामान भी जल गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात राजमंगल यादव, सुरेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव के घर में आग लग गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 5:03 PM

जीरादेई . प्रखंड के सिसहानी गांव में आग की चपेट में आ जाने से तीन झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये.इस घटना में उनमें रखे सभी सामान भी जल गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात राजमंगल यादव, सुरेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव के घर में आग लग गयी. रात होने के कारण जब तक लोगों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक घर में रखे अनाज , वस्त्र आदि सभी सामान जल गये. साथ ही एक गाय व भैंस झुलस गयी. वहीं एक बछड़े की मौत हो गयी. घटना संभवत: आग तापने के लिए जलाये गये अलाव की चिनगारी उड़ने के कारण हुई होगी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय मुखिया हरेंद्र सिंह ने पहुंच कर पीडि़त लोगों को सांत्वना दी और उनको वस्त्र व अनाज आदि उपलब्ध कराये. मुखिया ने पीडि़तों को इंदिरा आवास के लिए भी आश्वासन दिया. सीओ के निर्देश पर हलका कर्मचारी दिलीप श्रीवास्तव ने पहुंच कर मामले की जांच की और कहा कि नियमानुसार सरकारी सहायता दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version