युवकों को मिली आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग

प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए अनुसूचित जाति के युवकदूसरे चरण के शिविर में प्रशिक्षण लेंगे सामान्य वर्ग के युवकफोटो: 12 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक सीवान: आपदा के समय जान माल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से नौवीं एनडीआरफ टीम के कमांडर अमरेश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के करीब सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 5:03 PM

प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए अनुसूचित जाति के युवकदूसरे चरण के शिविर में प्रशिक्षण लेंगे सामान्य वर्ग के युवकफोटो: 12 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक सीवान: आपदा के समय जान माल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से नौवीं एनडीआरफ टीम के कमांडर अमरेश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के करीब सौ युवकों को आपदा प्रबंधन की पांच दिवसीय ट्रेनिंग टाउन हाल में दी गयी. जिले के सभी प्रखंडों से इन युवकों का चयन किया गया था. सरकार ने आपदा की स्थिति में लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर युवकों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देकर उनकी क्षमतावर्धन का प्रयास किया है. प्रशिक्षण शिविर में किसी भी तरह के आपदा प्रबंधन जैसे बाढ़,भूकंप,ट्रेन दुर्घटना,रासायनिक गैस रिसाव आदि तरह की दुर्घटना होने के बाद राहत व बचाव कार्य की जानकारी युवकों को दी गयी. प्रशिक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सात मार्च से सामान्य वर्ग के युवकों को टाउन हाल में ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन के संबंध में दिया जायेगा. प्रशिक्षण देने वालों में चंद्र शेखर,गिरधारी सिंह सहित कई प्रशिक्षक मौजूद थे.युवकों को दी गयी ट्रेनिंग1.कैसे होगा मृत शरीर का प्रबंधन2.कैसे होगा मृत पशुओं का प्रबंधन3.कैसे बनेंगे भूकंपरोधी मकान4.कैसे होगा शारीरिक मूल्यांकन5.अस्पताल पूर्व कैसे होगी चिकित्सा6.दुर्घटना में घायलों के खोपड़ी व रीढ़ की चोट की जांच7.घायल व्यक्ति के रक्तचाप की जांच के तरीके

Next Article

Exit mobile version