वरिष्ठ साहित्यकार की मनी 100 वीं जयंती
सीवान. शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित कुमार पुरम में वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार प देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के रंगहित सचिव संत कुमार वर्मा की 100 वीं जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर सीवानी व संचालन मार्कंडेय ने किया. इस मौके पर कवि व शायरों ने अपनी-अपनी रचना पर पाठ किये. इस […]
सीवान. शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित कुमार पुरम में वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार प देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के रंगहित सचिव संत कुमार वर्मा की 100 वीं जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर सीवानी व संचालन मार्कंडेय ने किया. इस मौके पर कवि व शायरों ने अपनी-अपनी रचना पर पाठ किये. इस दौरान वर्ष 2015-16 को संत कुमार वर्मा शताब्दी समारोह मानाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर चंद्रमा सिंह, तंग इनायत पुरी, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, केदार चर्तुवेदी आदि उपस्थित रहे.अनशन आयोजित सीवान. समाहरणालय पर एक दिवसीय अनशन का आयोजन आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया. सभा की अध्यक्षता मो अली फारूखी ने की. मंच का संचालन जलालुद्दीन अंसारी ने किया. इस मौके पर जिला पार्षद रामायण सिंह, महताब अली, विजय सोनी, गोल्डेन परवेज, महताब अली सहित अन्य लोग मौजूद थे.