एएसपी ने की शांति समिति की बैठक
पचरूखी (सीवान). थाना परिसर में एएसपी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें गण्यमान्य महावीर प्रसाद, प्रभुनाथ यादव, अखिलेश सिंह, मीर हसन, असरे आलम, वशिष्ठ सिंह, बहारन मांझी, रामदेव सिंह, परमहंस सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. एटीएम से रुपये उड़ाने का मामला दर्ज बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के […]
पचरूखी (सीवान). थाना परिसर में एएसपी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें गण्यमान्य महावीर प्रसाद, प्रभुनाथ यादव, अखिलेश सिंह, मीर हसन, असरे आलम, वशिष्ठ सिंह, बहारन मांझी, रामदेव सिंह, परमहंस सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. एटीएम से रुपये उड़ाने का मामला दर्ज बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया निवासी रामेश्वर भगत के पुत्र शंभुनाथ भगत द्वारा एसपी को दिये गये आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री भगत ने अपने आवेदन में कहा है कि सात फरवरी को बड़हरिया बाजार स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम से जब श्री भगत पैसा निकालने पहुंचे, तो इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनके एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर ली गयी. बाद में उन्हें पता चला कि भारतीय स्टेट बैंक खाता नं. 32789672547 से डेढ़ लाख रुपये निकाल गये हैं. उन्होंने कहा कि उनकी राशि मो हैदर नाम व्यक्ति के खाते ट्रांसफर हो गया है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 57/15 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. वहीं सीजीएम कोर्ट की परिवाद संख्या 287/15 के आलोक में बड़हरिया थाना कांड संख्या 57/15 के तहत थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव की कलामुद्दीन शाह की पत्नी सुबुक तारा का मामला दर्ज हुआ है. सुबुक तारा ने अपने आवेदन में कहा कि चार फरवरी की सात बजे रात में मनौवर शाह बलात्कार की नीयत से उन्हें खेत में लेकर चले गये. बाद में शोरगुल करने पर लोगों के एकत्रित हो जाने के बाद उनकी इज्जत बच सकी.