महाराजगंज : महाराजगंज-दारौंदा मुख्य पथ पर बुधवार को अपराह्न् दो बजे एक बाइक चालक ने एक पैदल यात्री को उजायं गांव के पास ठोकर मार दी. बाइक चालक बाइक छोड़ फरार हो गया. सूत्रों की मानें तो यात्री को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी लाया जा रहा था.
अस्पताल के डॉक्टर एसएस कुमार ने जख्मी को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया. यात्री की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के उजायं निवासी सवलिया सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह के रूप में की गयी है. बताया जाता है. थाना प्रभारी राधेश्याम रजक ने स्थिति को जानने के लिए थाना के एसआइ को पुलिस बल के साथ भेजा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में लगी थी.