श्रीकांत के बेटे को मिली जान की धमकी

नवंबर में हुई थी भाजपा नेता की हत्याअज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिसधमकी देनेवाले ने कहा, पिता की तरह तुम भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहनासीवान . भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या की घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब उनके बेटे प्रिंस को मोबाइल पर जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 4:02 PM

नवंबर में हुई थी भाजपा नेता की हत्याअज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिसधमकी देनेवाले ने कहा, पिता की तरह तुम भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहनासीवान . भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या की घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब उनके बेटे प्रिंस को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी नगर थाना पुलिस जांच कर रही है. मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के साबुन टोला निवासी भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की नवंबर माह में बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि अब भी दो हत्यारोपित फरार हैं. इस बीच पुलिस के मुताबिक स्व श्रीकांत भारतीय के एकलौते पुत्र सत्यम भारतीय उर्फ प्रिंस को पांच मार्च गुरुवार को मोबाइल पर जान मारने की धमकी मिली है. सुबह साढे़ आठ बजे आये फोन कॉल के संबंध में प्रिंस ने पुलिस को बताया कि धमकी देनेवाले ने कहा कि अपने पिता की तरह तुम भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. पांच मिनट के फोन कॉल की सूचना प्रिंस ने पुलिस को दी. इसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. जांच में धमकी देनेवाले का अभी लोकेशन नगर व हुसैनगंज क्षेत्र ही बताया जा रहा है. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित कॉल डिटेल तथा टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version