संत को ग्रामीणों ने भेंट की बाइक
बसंंतपुर . मघरी गांव में 22 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.यजमानों द्वारा यज्ञ के अगुआई कर रहे संत अंकुर दास को बाइक देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बनारस से आये विद्वान पंडितों द्वारा नव निर्मित मंदिर में श्रीराम, जानकी हनुमान जी की मूर्तियों में प्राण […]
बसंंतपुर . मघरी गांव में 22 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.यजमानों द्वारा यज्ञ के अगुआई कर रहे संत अंकुर दास को बाइक देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बनारस से आये विद्वान पंडितों द्वारा नव निर्मित मंदिर में श्रीराम, जानकी हनुमान जी की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. इस अवसर पर मघरी गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.