कागजी मोहल्ला की टीम ने जीता मैच

हरदियां को आठ विकेटों से किया पराजितउद्घाटन मैच के मैन ऑफ द मैच बने कागजी मोहल्ला के आफताब फोटो-23- मैच का उद्घाटन करते चेयरमैन मंसूर आलम.सीवान . शनिवार को दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के मैदान में सीवान प्रीमियम लीग क्रिकेट का उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें एसके मोबाइल हरदियां की टीम को आठ विकेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

हरदियां को आठ विकेटों से किया पराजितउद्घाटन मैच के मैन ऑफ द मैच बने कागजी मोहल्ला के आफताब फोटो-23- मैच का उद्घाटन करते चेयरमैन मंसूर आलम.सीवान . शनिवार को दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के मैदान में सीवान प्रीमियम लीग क्रिकेट का उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें एसके मोबाइल हरदियां की टीम को आठ विकेट से ब्रॉड बैंड कागजी मोहल्ला की टीम ने हराया. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने फीता काट कर तथा गेंद पर शॉट लगा कर मैच का उद्घाटन किया.हरदिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके सभी खिलाड़ी 10 ओवरों में 90 रनों पर आउट हो गये. जवाब में खेलने उतरे ब्रॉड बैंड कागजी मोहल्ला की टीम ने आठवें ओवर मे आठ विकेटों के नुकसान पर 92 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम के आफताब ने सर्वाधिक 42 रनों का योगदान किया, जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. कमेंटेटर राजा,मो.नसर अमीन,सिब्बु थेे. उद्घाटन समारोह में प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव,जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी,लालबाबू प्रसाद, निरंजन कुमार,अभिषेक श्रीवास्तव, नुरूल अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version