विधायक का हाथी हुआ पागल, मचाया उत्पात

हाथी पर सवार होली की बधाई देने निकले थे श्याम बहादुर सिंहथाने की चहारदीवारी को किया क्षतिग्रस्त तरवारा (सीवान). जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह शुक्रवार को अपने हाथी पर चढ़ कर लोगों को होली की बधाई देने निकल पड़े. कुछ ही देर बाद हाथी ने जीवी नगर थाना परिसर व तरवारा बाजार में उत्पात मचाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

हाथी पर सवार होली की बधाई देने निकले थे श्याम बहादुर सिंहथाने की चहारदीवारी को किया क्षतिग्रस्त तरवारा (सीवान). जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह शुक्रवार को अपने हाथी पर चढ़ कर लोगों को होली की बधाई देने निकल पड़े. कुछ ही देर बाद हाथी ने जीवी नगर थाना परिसर व तरवारा बाजार में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. पागल हाथी ने तरवारा नोनिया टोली में जम कर उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. उसके बाद हाथी स्थानीय जीवी नगर थाना परिसर में पहुंच गया और वहां भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया तथा थाना परिसर के मालखाने में खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली को उलट दिया व थाने की चहारदीवारी को भी तोड़ डाला. हाथी के उत्पात को देख कर उपस्थित पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. लगभग दो घंटे तक तरवारा बाजार में अफरा-तफरी मची रही. बाद में सूचना पाकर इंस्पेक्टर उद्धव सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ पागल हाथी को महावत के सहयोग से गंडक नहर स्थित हाथीसार में सुरक्षित पहुंचाया. मालूम हो कि दो माह पूर्व में गोरेयाकोठी प्रखंड की सतवार पंचायत के खिचडि़या बाबा के समीप हाथी सनक गया था, जिसको संभालने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version