22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न घटनाओं में हुई छह की मौत

होली का पर्व आपसी सौहार्द का है, मगर इस दिन भी लोग अपने-आप पर काबू नहीं रख सके. जिले में जहां एक किशोर की हत्या कर दी गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई मारपीट व सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. सीवान : जिले में होली के दिन जामो […]

होली का पर्व आपसी सौहार्द का है, मगर इस दिन भी लोग अपने-आप पर काबू नहीं रख सके. जिले में जहां एक किशोर की हत्या कर दी गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई मारपीट व सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी.
सीवान : जिले में होली के दिन जामो थाना क्षेत्र के तेलीमापुर में धारदार हथियार से हमला कर कुछ लोगों ने एक किशोर की हत्या कर दी, जबकि अन्य आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई मारपीट व सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. जामो संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के तेलीमापुर में गेहूं चराने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें एक गुट के दो जख्मी व एक की मौत हो गयी. बताते हैं कि तेलमापुर धोबीटोला के पूजा बैठा ने बटाई पर खेत लेकर गेहूं की फसल लगायी थी.
जिसे सुंदर राय के पुत्र बिंदा राय की भैंस चर रही थी. इसको लेकर पूजा बैठा के पुत्र मिठु कुमार व बिंदा राय के बीच तू-तू-मैं-मैं से बात बढ़ कर मारपीट में बदल गयी, जिसमें दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये. बिंदा राय गुट की तरफ के लोगों ने मिठु कुमार बैठा (14 वर्ष) को भाला से जख्मी कर दिया. इसके अलावा मिठु के दो भाई मुन्ना बैठा (21 वर्ष), भुटेली बैठा (18 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल लोगों को गोरेयाकोठी पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मिठु कुमार बैठा को मृत घोषित किया. जामो थाना प्रभारी मो अकबर ने बताया कि घटना में शामिल सुंदर राय के पुत्र बिंदा राय, परमानंद राय के पुत्र दिनेश राय, सुंदर राय के पुत्र बिंदेश राय को नामजद किया गया है.
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. उधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को बलडीहा बाजार के चौराहे को जाम कर अपना विरोध जताया.जिसके चलते चार घंटे तक आवागमन ठप रहा. महाराजगंज के इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, जामो थानाप्रभारी मो अकबर, लकड़ीनबीगंज के बीडीओ योगेंद्र पासवान, गोरेयाकोठी के एसआइ रामस्वरूप राम के काफी समझाने-बुझाने पर जाम समाप्त हुआ. दरौंदा संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के शेरही गांव में शनिवार की सुबह पट्टीदारों में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गय़े सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है़
घायलों में एक पक्ष के रामाधार यादव, भोला यादव, मोतीलाल यादव तथा पूर्व मुखिया शिवपारस यादव की पत्नी फूलमाला देवी तथा दूसरे पक्ष के केशरी यादव, विश्वनाथ यादव तथा उनकी पत्नी हीरा देवी एवं देवनारायण यादव की पुत्री निशा कुमारी शामिल हैं. वहीं थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में शुक्रवार की रात दो अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से यह हादसा हुआ.जबकि बगौरा गांव के ही शंकर सोनी (50) वर्ष नशे में धुत होकर अलाव ताप रहा था, तभी अचानक शरीर में आग लग गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार सीवान-पैगंबरपुर पथ पर मानपुर के पास संतुलन खोने से मोटर साइकिल पर सवार पुत्र व पत्नी समेत चालक जख्मी हो गया. घायलों का इलाज महाराजगंज पीएचसी में कराया गया. वहीं चार वर्षीय नवीन कुमार को डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान रेफर कर दिया. बताते हैन कि कपिया निवासी स्व मोहर साह के पुत्र अरुण कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी व चार वर्षीय पुत्र नवीन के साथ सीवान से घर लौट रहे थे. मानपुर के पास सड़क पर बनी ठोकर पार करने में संतुलन खो दिया, जिससे बाइक पलटने से तीनों व्यक्ति घायल हो गये. वहीं उसी स्थान पर अन्य घटना में मानपुर के किशुनदेव शर्मा के पुत्र गोरख नाथ शर्मा बाइक से गिर कर जख्मी हो गये.
उधर थाना क्षेत्र के जिगरावां गांव में होली के दिन स्व सभापति सिंह के पुत्र भगवान सिंह को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जख्मी श्रीभगवान सिंह ने महाराजगंज थाने में आरोपितों के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं तक्कीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में आपसी में भिड़ंत हो गयी, जिसमें संतोष राम, देवांती देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. सिसवन संवाददाता के अनुसार गंगपुर बाजार में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक भिरगु पटेल की इलाज के दौरान मौत हुई.
बच्चों के विवाद में भिरगु पटेल व शंकर प्रसाद के बीच मारपीट हुई.स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद समाप्त हो गया,पर अचानक भिरगु के घर जाने पर तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली.जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.सूचना पाकर एसडीओ दुर्गेश कुमार,एएसपी अशोक कुमार सिंह, बीडीओ बच्च चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता के दौरान कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया.
इस मामले में पुलिस को मृतक के पुत्र ने आवेदन देकर गांव के एक व्यक्ति को आरोपित बनाया है. तरवारा संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के करनपुरा में बाइक की ठोकर से मड़ई महतो की मौत हो गयी. वहीं गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद व सिसई सड़क के किनारे गुरुवार की सुबह 75 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
बड़हरिया संवाददाता के अनुसारथाना क्षेत्र के तेतहली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष के लोग ढोढा साह के घर पहुंचे तथा मारपीट कर छोटेलाल व राजकुमार को घायल कर दिया. घटना में किसनाथ साह समेत चार लोगों को पुलिस ने नामजद किया है.
भगवानपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के खैरवा गांव में होली के दिन हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये.घायलों में तारकेश्वर राय, प्रमोद राय,अर्जुन राय, अशोक राय, प्रियंका कुमारी, राजू राय, विजय राय व दूसरे पक्ष के दारोगा राय व पारस राय घायल हो गये.गंभीर रूप ये घायल तारकेश्वर राय व प्रमोद राय को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पचरुखी संवाददाता के अनुसार होली के दिन पचरुखी बाजार में हुई मारपीट में बलिराम साह,अनिल कुमार साह,रेणु देवी,जितेंद्र कुमार,विशाल कुमार घायल हो गये.इस मामले में रामचंद्र राम समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें