तरवारा (सीवान) : शुक्रवार की शाम जीवी नगर थाना परिसर व तरवारा बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह का हाथी (गमन) ने जम कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार होली के दिन विधायक अपने हाथी पर सवार होकर लोगों को होली की बधाई देने निकले.
जैसे श्री सिंह हाथी पर सवार हुए, हाथी सनक गया. पागल हाथी ने तरवारा नोनिया टोली में उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. उसके बाद हाथी स्थानीय जीवी नगर थाना परिसर में पहुंच गया और वहां भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया तथा थाना परिसर के मालखाने में खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली को उलट दिया व थाने की चहारदीवारी को भी तोड़ डाला. हाथी के उत्पात को देख कर उपस्थित पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए.
हाथी के उत्पात से लगभग दो घंटे तक तरवारा बाजार में अफरा-तफरी मची रही. बाद में सूचना पाकर इंस्पेक्टर उद्धव सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ पागल हाथी को महावत के सहयोग से गंडक नहर स्थित हाथीसार में सुरक्षित पहुंचाया. मालूम हो कि दो माह पूर्व में गोरेयाकोठी प्रखंड की सतवार पंचायत के खिचड़िया बाबा के समीप हाथी सनक गया था, जिसको संभालने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम को बुलाया गया था.