शिवचर्चा में शमिल हुए श्रद्धालु

रघुनाथपुर . रघुनाथपुर बाजार स्थित शंभु प्रसाद मदेशिया के आवास पर शनिवार को शिवचर्चा का आयोजन हुआ. मौके पर रामनाथ राम, विपिन बिहारी सिंह, अजय कुमार आदि ने शिवचर्चा करते हुए कहा कि शिव ही हम सभी के गुरु हैं. इनकी शरण में जाने से ही समस्त प्राणियों का कल्याण संभव है़ इसलिए हम सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:02 PM

रघुनाथपुर . रघुनाथपुर बाजार स्थित शंभु प्रसाद मदेशिया के आवास पर शनिवार को शिवचर्चा का आयोजन हुआ. मौके पर रामनाथ राम, विपिन बिहारी सिंह, अजय कुमार आदि ने शिवचर्चा करते हुए कहा कि शिव ही हम सभी के गुरु हैं. इनकी शरण में जाने से ही समस्त प्राणियों का कल्याण संभव है़ इसलिए हम सभी को शिव का शिष्य बन जाना चाहिए़ मौके पर सत्येंद्र गुप्ता, नरेश मदेशिया, राजेश्वर कुमार, विनोद भगत, राजीव रंजन समेत आसपास के गांवों के शिव शिष्य मौजूद थे़रसोइयों का मानदेय बढ़े : ऐपवा दरौली . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को मध्य विद्यालय दरौली के प्रांगण में ऐपवा की जिला अध्यक्ष मालती राम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों की समस्या पर चर्चा की गयी. साथ ही सरकार से मांग की गयी कि रसोइयों को न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाये. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखा जायेगा़ मौके पर कुमांती राम, विंदा देवी, सायरा खातून, शकुंतला राजभर, बीना ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version