profilePicture

रसोइयों को मिले 15 हजार मानदेय : ऐपवा

हसनपुरा . रसोइयों की विभिन्न मांगों को लेकर तथा आगामी 31 मार्च को मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऐपवा जिला सचिव व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर प्रख्ंाड के उसरी धनौती गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दारोगा नगर में रसोइया की बैठक की गयी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:02 PM

हसनपुरा . रसोइयों की विभिन्न मांगों को लेकर तथा आगामी 31 मार्च को मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऐपवा जिला सचिव व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर प्रख्ंाड के उसरी धनौती गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दारोगा नगर में रसोइया की बैठक की गयी़ बैठक में मुख्यमंत्री के घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया़ श्री गुप्ता ने कहा कि रसोइयों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है़ उन्होंने रसोइयों को 15 हजार रुपये मानदेय देने, स्थायी बहाल करने, नियमित हाजिरी बनाने व पूरे एक साल का मानदेय भुगतान के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधा देने की बात कही़ दरौंदा एरिया कमेटी सचिव हंसनाथ राम व सदस्य हृदयानंद यादव ने कहा कि 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के उल्लंघन के खिलाफ, मनरेगा व खाद्य सुरक्षा योजना में कटौती व खत्म करने की साजिश के खिलाफ हस्ताक्षर भी किये गये तथा उसरी बुजुर्ग बाजार में माले नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला भी फंूका. मौके पर रामायण पडि़त, भीखम साह, द्वारिका साह, सलिमुन खातून, तेतरा कुंवर, सीमा देवी, गिरजा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version