उद्घाटन मैच में बनारस ने छपरा को 3-2 से हराया

फोटो- 27- कार्यक्रम के दौरान मंचासीन एमएलसी शिव प्रसन्न यादव, जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता मंसूर आलम व अन्य. सीवान. लकड़ी नवी गंज प्रखंड के अंबिका सिंह रूपलाल साह इंटर कॉलेज नवीगंज के खेल मैदान में दिवंगत पूर्व सांसद लालबाबू प्रसाद यादव गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन छपरा के राजद विधायक रणधीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:02 PM

फोटो- 27- कार्यक्रम के दौरान मंचासीन एमएलसी शिव प्रसन्न यादव, जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता मंसूर आलम व अन्य. सीवान. लकड़ी नवी गंज प्रखंड के अंबिका सिंह रूपलाल साह इंटर कॉलेज नवीगंज के खेल मैदान में दिवंगत पूर्व सांसद लालबाबू प्रसाद यादव गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन छपरा के राजद विधायक रणधीर कुमार सिंह, एमएलसी शिव प्रसन्न यादव, जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह , जदयू के पूर्व प्रदेश महा सचिव मंसूर आलम ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतिनिधियों ने कहा कि खेल से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है. स्पोर्ट क्लब छपरा एवं बनारस के टीमों के बीच हुए मुकाबले में बनारस की टीम 3-2 से विजयी घोषित की गयी. निर्णायक मंडली में मकदुम खान, फजले अली, रमेश दादा शामिल थे. मौके पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, मानिक चंद्र राय, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय,जदयू उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, लवलीन चौधुर, प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, युवा राजद महासचिव मिन्हाज खान, जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, फैदर अली, प्रदीप यादव, अरुण कुमार यादव उपस्थित थे. आयोजन समिति के सदस्य बच्चा राय ने बताया कि नौ फरवरी को आइबी क्लब समस्तीपुरपुर व कोलकाता एकेडमी के बीच मुकाबला होगा.

Next Article

Exit mobile version