Advertisement
आयुष चिकित्सक व डेंटिस्ट के भरोसे रहेगी इमरजेंसी सेवा
हड़ताली संविदा चिकित्सकों के समर्थन में उतरे नियमित डॉक्टर संविदा चिकित्सकों की हड़ताल के नौवें दिन सोमवार से नियमित चिकित्सक भी समर्थन में उतर जायेंगे. नियमित चिकित्सकों के अड़तालीस घंटे की सांकेतिक हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप हो जाने की आशंका है,जिससे निबटने के लिए शासन के आदेश पर स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा इमरजेंसी […]
हड़ताली संविदा चिकित्सकों के समर्थन में उतरे नियमित डॉक्टर
संविदा चिकित्सकों की हड़ताल के नौवें दिन सोमवार से नियमित चिकित्सक भी समर्थन में उतर जायेंगे. नियमित चिकित्सकों के अड़तालीस घंटे की सांकेतिक हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप हो जाने की आशंका है,जिससे निबटने के लिए शासन के आदेश पर स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा इमरजेंसी सेवा बहाल रखने के लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं. सेवा नियमित करने की मांग को लेकर संविदा चिकित्सक पिछली एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके चलते सरकारी स्वास्थ्य इंतजाम चरमरा गये हैं.
इस बीच राज्य भर के नियमित चिकित्सकों ने 48 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है, जिसके कारण जिले की सरकारी स्वास्थ्य सेवा सोमवार से पूरी तरह ठप रहेगी.
सीवान :जिले में सदर अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 47 चिकित्सक तैनात हैं, जिनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप हो जाने की आशंका है.हालात यह है कि पूर्व से ही तकरीबन 50 संविदा चिकित्सक हड़ताल पर हैं. ऐसे में दो दिनों तक ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर अस्पताल स्वीपर व कंपाउंडर समेत अन्य पारा मेडिकल स्टाफ के भरोसे रहेंगे.
आयुष व डेंटिस्ट के भरोसे रहेगा सरकारी अस्पताल : सरकारी अस्पतालों की हालत यह है कि जिले के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन रेफरल अस्पतालों तथा एक अनुमंडलीय अस्पताल पर आयुष चिकित्सक तथा प्रत्येक प्रखंडों मुख्यालयों के पीएचसी पर डेंटिस्ट तैनात हैं. विभाग ने अधिकतर डेंटिस्ट व आयुष को हड़ताल की अवधि तक के लिए सदर अस्पताल में ड्यूटी पर लगाया है.
हड़ताल से इमरजेंसी सेवा भी होगी कुप्रभावित : सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी हड़ताल के चलते कुप्रभावित होने के आसार हैं. संविदा व नियमित चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के दौरान इमरजेंसी सेवा की जिम्मेवारी डेंटिस्ट व आयुष चिकित्सकों को दी गयी है.
हड़ताल से निबटने की यह है तैयारी : स्वास्थ्य प्रशासन ने हड़ताल के दौरान आनेवाली परेशानी को देखते हुए सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी के लिए आयुष चिकित्सक डॉ आरती,डॉ एहतेशाम, डॉ धर्मनाथ चौधरी, डॉ वसीमुल हक व डॉ जीएस पांडे को जिम्मेवारी दी गयी है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एमके आलम मेडिको लीगल व पोस्टमार्टम की कमान संभालेंगे.वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन सदर अस्पताल में ऑपरेशन करेंगे.
हड़ताल को सफल बनाने में जुटे चिकित्सक : राज्यव्यापी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए बासा यूनियन से जुड़े चिकित्सक आंदोलन की रणनीति में जुट गये हैं.संगठन के सचिव डॉ आरएन ओझा ने कहा कि सोमवार की सुबह आठ बजे से संविदा चिकित्सकों के समर्थन में 48 घंटे की हड़ताल पर नियमित चिकित्सक जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बासा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह तथा मैंने हड़ताल की सूचना सिविल सजर्न को टेलीफोन पर दे दी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
हड़ताल पर जाने की चिकित्सकों की यूनियन द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है. बिना सूचना के हड़ताल पर जानेवाले चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. हड़ताल की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा बहाल रखने के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे.
डॉ अनिल चौधरी, सिविल सजर्न,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement