डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय व पैक्स केंद्र का निरीक्षण
डीएम ने इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक कर योजना की समीक्षा की फोटो- 09 आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम संजय कुमार सिंहभगवानपुर हाट . मंगलवार को डीएम संजय कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया. बीडीओ के जनता […]
डीएम ने इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक कर योजना की समीक्षा की फोटो- 09 आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम संजय कुमार सिंहभगवानपुर हाट . मंगलवार को डीएम संजय कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया. बीडीओ के जनता दरबार में आये लोग डीएम को देख अपनी समस्या सुनाने को आतुर हो गये. उन्होंने कई बुजुर्गों की बात सुनी. डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के सभागार में इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक कर योजना की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा धान के वजन से अवगत हुए. उन्होंने बीसीओ रिजुवानुल हक एवं जितेंद्र चौरसिया से धान अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी ली.आवेदनों के निष्पादन पर जानकारी ली. बीडीओ डॉ अभय कुमार, सीओ अशोक कुमार सिन्हा को कई आवश्यक निर्देश दिये गये.