गोसाई छपरा ने कप पर किया कब्जा

फोटो : 14 मैच के दौरान उपस्थित अतिथि राजद नेता नुरूल हक अंसारी व अन्य सीवान. पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के गोसाई छपरा गांव में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोसाई छपरा बनाम कल्याणपुर के बीच खेला गया. जिसमें गोसाई छपरा ने ट्रॉफी पर कब्जा बनाते हुए कल्याणपुर को 20 रन से पराजित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

फोटो : 14 मैच के दौरान उपस्थित अतिथि राजद नेता नुरूल हक अंसारी व अन्य सीवान. पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के गोसाई छपरा गांव में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोसाई छपरा बनाम कल्याणपुर के बीच खेला गया. जिसमें गोसाई छपरा ने ट्रॉफी पर कब्जा बनाते हुए कल्याणपुर को 20 रन से पराजित किया. कल्याणपुर के टीम ने टॉस जीत कर गोसाई छपरा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रित किया. जिसमें गोसाई छपरा ने निर्धारित आठ ओवरों में 73 रन बना कर जीत का लक्ष्य रख दिया. जिसके जवाब में उत्तरी कल्याणपुर के टीम ने 53 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑन दी मैच गोसाई छपरा के कैप्टन नेयाब को व मैन ऑफ द सीरीज कल्याणपुर के नासिर को अतिथियों ने दी. इस मौके पर मो. रफी, बलिंद्र सिंह, अफजल इमाम, राजेश सिंह, तबरेज, टिंकू श्रीवास्तव, ब्रजेश पांडे, सैफ अली, मो. मंटू उपस्थित रहे. पैक्स सदस्यों ने किया नामांकनहुसैनगंज. प्रख्ंाड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीसीओ जगदीश राम के नेतृत्व में आगामी 20 मार्च को प्रख्ंाड के मचकना और हबीबनगर पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन कराया़ इस दौरान मचकना पैक्स से तीन प्रत्याशियों तथा हबीब नगर पैक्स से चार उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा.

Next Article

Exit mobile version