परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, गिरफ्तारी की मांग
तरवारा . जदयू के राज्य परिषद सदस्य इंद्रदेव सिंह पटेल ने मृतक सार्विंद तिवारी के परिजनों से मिल कर सांत्वना देते हुए प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव निवासी सार्विंद तिवारी को विगत सप्ताह सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप […]
तरवारा . जदयू के राज्य परिषद सदस्य इंद्रदेव सिंह पटेल ने मृतक सार्विंद तिवारी के परिजनों से मिल कर सांत्वना देते हुए प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव निवासी सार्विंद तिवारी को विगत सप्ताह सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिससे इलाज के क्रम में दिल्ली में मौत हो गयी थी. वहीं राजद के शंभु तिवारी, अवधेश तिवारी ने भी शोकाकुल परिजनों से मिल कर सांत्वना दी.